ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके में बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। घर में घुसे बदमाशों ने पति-पत्नी और बच्चों को बंधक बनाया और इसके बाद घर में रखी नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। सुबह जब घरवालों ने शोर मचाया तब ग्रामीणों ने सभी घर वालों को मुक्त कराया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
- Post author By The Task News
- Location Noida
- No Comments on नोएडा मे घर में घुसकर डकैती, पति पत्नी को बनाया बंधक

- Location Noida
- Tags U.P, Greater Noida, Raboopura, Police station, Cash, Gold