महराजगंज के पुरंदरपुर में दिन दहाड़े दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक स्वर्ण कारोबारी को पीटकर करीब साढ़े छह लाख के गहने और 55 हजार रुपए नगदी लूट लिए। बदमाश कारोबारी का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। बदहवास स्वर्ण कारोबारी ने दूसरे के मोबाइल से डायल-112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और कारोबारी को केस दर्ज करने के लिए थाने लेकर पहुंची। जानकारी के मुताबिक स्वर्ण कारोबारी रानीपुर स्थित अपने दुकान पर जा रहा था। बड़हरा-कन्हई गांव के कब्रिस्तान के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कारोबारी का रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी के साथ मारपीट के बाद बाइक की डिग्गी तोड़ उसमें रखा आभूषण और नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।