राजस्थान सरकार को रोजी रोटी योजना में धांधली, कई रोचक तथ्य आए सामने - The Media Houze

राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना इंदिरा रसोई योजना कोरोना काल में रोजी रोटी के संकट में वरदान बनने जा रही है। कोरोना में तममा पाबंदियों के चलते दिहाड़ी मजदूर के सामने रोजी रोटी का संकट भोजन का संकट आ गया हैं. लॉकडाउन में ये संकट और भी गहराने वाला है. अब इंदिरा रसोई से इन मजदूरों को भोजन मिलेगा। लेकिन यहां कोटपूतली में पिछले दिनों से चली आ रही इंदिरा रसोई योजना का जरूरत मन्दों को सहीं लाभ नहीं मिल पा रहा है। इंदिरा रसोई योजना कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी के एक कोने में चल रही है. जिसकी जानकारी जरूरत मन्दो कों नहीं है।