राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना इंदिरा रसोई योजना कोरोना काल में रोजी रोटी के संकट में वरदान बनने जा रही है। कोरोना में तममा पाबंदियों के चलते दिहाड़ी मजदूर के सामने रोजी रोटी का संकट भोजन का संकट आ गया हैं. लॉकडाउन में ये संकट और भी गहराने वाला है. अब इंदिरा रसोई से इन मजदूरों को भोजन मिलेगा। लेकिन यहां कोटपूतली में पिछले दिनों से चली आ रही इंदिरा रसोई योजना का जरूरत मन्दों को सहीं लाभ नहीं मिल पा रहा है। इंदिरा रसोई योजना कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी के एक कोने में चल रही है. जिसकी जानकारी जरूरत मन्दो कों नहीं है।
- Post author By The Task News
- Location Jaipur
- No Comments on राजस्थान सरकार को रोजी रोटी योजना में धांधली, कई रोचक तथ्य आए सामने
- Location Jaipur