श्री गंगानगर में स्वास्थ्य केन्द्र पर हंगामा, ग्रामीणों को बाहर निकाला गया - The Media Houze

श्री गंगानगर के गजसिंहपुर में गाँव 33 बीबी के उप स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा देखने को मिला. आरोप हैं, कि गाँव के PHC पर ग्रामीण जब स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे तो ANM और GNM ने उसे बाहर निकाल दिया गया,जब ग्रामीणों ने व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कहीं तो स्वास्थ्य कर्मियों ने वहाँ पर हंगामा खड़ा कर दिया. इस हंगामे को ग्रामीणों ने अपने फोन में कैद कर लिया. इस वीडियो में GNM विनोद कुमार स्वास्थ्य जांच के लिए आए युवक को धमकी देते हुए नजर आ रहा हैं. साथ ही एएनएम ग्रामीण को बाहर निकलने को कह रहे हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे अरसे से PHC पर न तो प्राथमिक चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, और न ही कोई दवाई । जब ग्रामीण इस स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए जाते तो इनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.