दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में जूनियर ड़क्टरों ने चिकित्सा सेवा ठप कर दी है, दरअसल अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पातल में जमकर हंगामा, तोड़फोड़ और लूटपाट की. जिससे नाराज होकर जूनियर डॉक्टरर्स ने काम करने से मना कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक गंभीर हालत में एक मरीज अस्पताल आया था, जिसकी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जांच की गई और उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने को कहा गया, लेकिन परिजन मरीज को लेकर चले गए और 2 घंटे बाद फिर आए. लेकिन तब डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया. जिससे मरीज के परिजन नाराज हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ सरकारी संपत्ति और डॉक्टर के साथ लूटपाट की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. जबकि डॉक्टरों को समझाने के लिए
अस्पताल अधीक्षक, प्रिंसिपल, सदर एसडी और डीएसपी पहुंचे है. जबकि जूनियर डॉक्टर सुरक्षा प्रदान करने के साथ आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।