छपरा में कोरोना टीका को लेकर अजीब अफवाह, लोगों में दहशत का माहौल - The Media Houze

छपरा जिले की जहां मढ़ौरा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में एक समुदाय ऐसा भी है जो आज भी कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली अफवाह पर यकीन कर रहा है और टीका नहीं लगवा रहा है. दरअसल मुसहर समुदाय के लोग मौत की डर की वजह से टीका नहीं लगवा रहे. ना ही, लोग कोरोना को कोई बीमारी ना मानते हुए ना तो मास्क लगा रहे हैं ना ही किसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जबकि पंचायत में कई बार टीकाकरण कैंप लगा गया और कई लोगों को टीका लगाया गया. लेकिन मुसहर समुदाय ने टीकाकरण कराने से साफ मना कर दिया. वहीं टीका लगवा चुके दूसरे लोगों ने इस समुदाय को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन इन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पडा. जिससे इलाके के लोग भी परेशान है. उन्हें कोरोना फैसले का डर सता रहा है.