छपरा जिले की जहां मढ़ौरा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में एक समुदाय ऐसा भी है जो आज भी कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली अफवाह पर यकीन कर रहा है और टीका नहीं लगवा रहा है. दरअसल मुसहर समुदाय के लोग मौत की डर की वजह से टीका नहीं लगवा रहे. ना ही, लोग कोरोना को कोई बीमारी ना मानते हुए ना तो मास्क लगा रहे हैं ना ही किसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जबकि पंचायत में कई बार टीकाकरण कैंप लगा गया और कई लोगों को टीका लगाया गया. लेकिन मुसहर समुदाय ने टीकाकरण कराने से साफ मना कर दिया. वहीं टीका लगवा चुके दूसरे लोगों ने इस समुदाय को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन इन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पडा. जिससे इलाके के लोग भी परेशान है. उन्हें कोरोना फैसले का डर सता रहा है.
- Post author By The Media Houze
- Location Saran
- No Comments on छपरा में कोरोना टीका को लेकर अजीब अफवाह, लोगों में दहशत का माहौल
- Location Saran
- Tags bihar government, vaccination, Chhapra, Rumer