औरैया कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली अफवाह, लोगों में दहशत - The Media Houze

औरैया जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली अफवाह के बीच गांव में वैक्सीनेशन करने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम से गांव वालों ने अभद्रता की। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव वालों को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन वो समझने को ही तैयार नहीं थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बिना वैक्सीनेशन के ही गांव से वापस लौटना पड़ा। मामला औरैया के रुरुकला गांव का है। अभद्रता अछल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ की गई। इस टीम के साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने भी गांव वालों को वैक्सीन के फायदे बताने की कोशिश की लेकिन, गांव वाले अफवाह के आगे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि कुछ लोगों को ही डॉक्टरों की बात समझ आई और उन्होंने वैक्सीन लगवाई। लेकिन, ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन लगवाने ने इनकार कर दिया।