बिजली और बिजली बिल दोनों देश के लिए बड़ी समस्या है, जिसे देखते हुए नए साल में सरकार एक ऐसी योजना ला रही है जिसके तहत सिर्फ 10 रुपये में एलईडी बल्ब दिया जाएगा, ताकि बिजली की खपत कम हो और उसका बिल भी कम आए, जिसके लिए सरकार ग्रामीण उजाला योजना शुरु करने वाली है
ग्रामीण उजाला योजना की शुरुआत नए साल 2021 में होगी, जिसके तहत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत देश के पांच शहरों में जिसमें बिहार का आरा जिला, महाराष्ट्र का नागपुर, गुजरात का वडनगर और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना की शुरुआत होगी. और वक्त के साथ साथ ग्रामीण उजाला योजना को धीरे धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा
लोगों के बीच सस्ते दरों में बल्ब बांटने के लिए इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में हर एक परिवार को 10-10 रुपये की दर पर तीन से चार एलईडी बल्ब दिए जाएंगे. एक अनुमान के मुताबिक इस योजना के लागू होने से देश में करीब 9324 करोड़ यूनिट सालाना बचत होगी और इससे देश को करीब 50, हजार करोड़ रुपये सालाना बचत होगा