पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने जिलेवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. पायलट ने विधायक मद से जिले के सबसे बड़े सरकारी सआदत कोविड अस्पताल में उपकरणों के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. इसमें सीआरपी, डी-डायमर, आईऐल 6 जेसी जांच मशीन, नए बेड, आईसीयू के उपकरण लगाए जाएंगे. पिछले दिनों में टोंक दौरे पर आए सचिन पायलट से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में उपकरणों की मांग की. जिस पर पायलट ने तत्काल निराकरण किया. इससे न सिर्फ़ अस्पताल में उपकरण की कमी पूरी होगी. बल्कि अब अतिरिक्त बेड लगाकर ज़्यादा मरीज़ों को ईलाज मिल सकेगा. इस कोरोना महामारी के समय टोंक ज़िले की स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों में व्यवस्थाओं पर पायलट पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं
- Post author By The Task News
- Location Tonk
- No Comments on टोंक को सचिन पायलट ने एक और बड़ी सौगात का दिया तोहफा
- Location Tonk
- Tags Rajasthan, Ex Dupty CM, Sachin Paylat, Tonk, Covid hospital