कोरोना की महामारी से जूझते राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और उनकी टीम ने जरूरतमंद लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है। सचिन पायलट की ओर से “पायलट विद पब्लिक” नाम से नया टिवटर हैंडल शुरू किया गया है . इसके जरिए प्रदेश भर के लोगों की मदद की जा रही है। जयपुर सहित प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों और जिला स्तर पर पायलट समर्थकों की टीम बनाई गई है ताकि किसी भी क्षेत्र के लोगों को तत्काल मदद दी जा सके। यानी प्रदेश में कोरोना काल के दौरान जीवन रक्षक दवाइयों, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की समस्याओं के निस्तारण लिए जहां गहलोत सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है तो वहीं अब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और उनके समर्थकों ने प्रदेश भर में लोगों को हर संभव मदद करने कवायद में नजर आ रहे हैं। सचिन पायलट के नए टिवटर हैंडल पर एक ही दिन में 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। वही नए ट्विटर हैंडल पर सचिन पायलट स्वयं भी 8 लोगों को फॉलो कर रहे हैं, इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, राजसीएमओ और सीएम हेल्प डेस्क शामिल है।
- Post author By The Media Houze
- Location Jaipur
- No Comments on सचिन पायलट का “पायलट विद पब्लिक” नाम से नया टिवटर हैंडल शुरू