अयोध्या में सील हुआ समर्पण अस्पताल - The Media Houze

कोरोना के मरीजों से 5000 रुपये प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन के दाम वसूलने वाले अयोध्या के समर्पण अस्पताल को सील कर दिया गया है। एडिशनल सीएमओ डॉ. देव और पुलिस विभाग की टीम ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की। 9 मई की रात को भी समर्पण अस्पताल में मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर छापा मारा गया था। जानकारी मिली थी कि समर्पण अस्पताल मरीजों से 5000 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से ऑक्सीजन का चार्ज वसूल कर रहा है। इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन भी 35 हजार रुपये में बेचा जा रहा था। जांच में अस्पताल पर लगे सभी आरोप सही पाए गए। जांच में ये भी पाया गया कि अस्पताल सीएमओ ऑफिस के रिकार्ड में ही दर्ज नहीं है। अस्पताल को फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था। समर्पण अस्पताल की संचालिका साक्षी त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।