मुंबई ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े पर लगा वसूली का आरोप, जांच में कई गवाह आए सामने - The Media Houze

NCB की विजिलेंस टीम के सामने प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर संगीन आरोप लगाया है. प्रभाकर का आरोप है कि उगाही में वानखेड़े भी शामिल हैं. प्रभाकर ने विजिलेंस टीम को बताया कि कैसे NCB के अधिकारियों ने कुछ निजी लोगों के साथ वसूली करने की कोशिश की थी. सोमवार को प्रभाकर से NCB ने 9 घंटे पूछताछ की. आज फिर NCB प्रभाकर से सवाल पूछेगी. प्रभाकर के वकील का कहना है कि अगर मुंबई पुलिस शिकायत पर FIR दर्ज नहीं करती तो वो कोर्ट जाएंगे. वहीं ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की एसआईटी टीम ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को समन भेजा है. साथ ही चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे को भी पेश होने को कहा गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को मानहानि केस में आज कोर्ट में जवाब भी देना है. नवाब मलिक के खिलाफ समीर वानखेड़े के पिता ने मानहानि का केस ठोका था.