इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस पद का संजय यादव लेंगे शपथ - The Media Houze

जज संजय यादव आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजभवन के गांधी हाल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. आपको बतादें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजय यादव को ही मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. इसके लिए केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी. संजय यादव 25 अगस्त 1986 में बतौर वकील पंजीकृत हुए. उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में सिविल, रेवेन्यू और संवैधानिक मामलों में वकालत की. संजय यादव मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रहे. दो मार्च 2007 को वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए और जनवरी 2010 में स्थायी जज बने. दो बार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे. 8 जनवरी 2021 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने और 14 अप्रैल से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे.