भारत के संविधान की रक्षा को लेकर बहुजन समाज के लोगों ने भारत बंद किया. जिसका असर बिहार के दरभंगा जिले में भी देखा गया, भारत बंद को लेकर धनश्यामपुर प्रखंड के पाली बाजार में बड़ी संख्या में बहुजनों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया और सरकार से अपनी मांग रखी. इस प्रदर्शन में क्षेत्र के अनुसूचित जाति एंव जनजाति और भीम आर्मी के सदस्यों ने पूर्ण समर्थन दिया. जिसकी वजह से इसका व्यापक असर देखा गया. पाली बाजार का मुख्य सड़क मार्ग बंद रहने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा. हालांकि प्रदर्शन के वक्त पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही ताकि आम लोगों को बीच शांति बनी रही. जिसकी वजह से भारत बंद का आह्वान शांति पूर्ण तरीक से सफल रहा।
भारत बंद को लेकर बहुजन समाज के लोगों ने सरकार के सामने कुछ महत्वपूर्ण मांगे रखीं, जो इस प्रकार है।
1) सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण को अनाधिकार रुप से वर्गीकरण
2) संविधान बचाने की मांग
3) जजों की बहाली में कॉलोजीयम सिस्टम को खत्म कर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बहाली की मांग
4) जिलाधिकारी और सचिव स्तर पर सीधी नियुक्ति व्यवस्था बंद करने की मांग
5) 6 जुलाई 2024 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष से हटाए गये महापुरुषों जैसे बाबा साहब अम्बेडकर , शहीद भगत सिंह, महात्मा गांधी , शिवाजी महाराज जैसे देश भक्तों की मूर्ति को फिर से स्थापित करने की मांग।