महराजगंज में सौंदर्यीकरण के नाम पर करीब 26 लाख के घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनरेगा और वन विभाग के कर्मियों ने मिलकर पूरा पैसा चट कर गए। इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ, मनरेगा के एपीओ समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इतना ही नहीं डीएम ने एपीओ की सेवा समाप्त कर दी है। जबकि घोटाले में संलिप्त वन विभाग के कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए डीएफओ को निर्देशित भी किया है। पूरा मामला परतावल ब्लॉक के गांव बरियरवा का है और 2018-19 में ग्राम पंचायत की तरफ से तालाब के सौंदर्यीकरण का काम कराया जाना था।
- Post author By The Media Houze
- Location Maharajganj
- No Comments on महराजगंज में सौंदर्यीकरण के नाम पर 26 लाख का घोटाला
- Location Maharajganj
- Tags U.P, MANREGA, Maharajganj, Beautification, 26lakhs scam, Forest department