महराजगंज में सौंदर्यीकरण के नाम पर 26 लाख का घोटाला - The Media Houze

महराजगंज में सौंदर्यीकरण के नाम पर करीब 26 लाख के घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनरेगा और वन विभाग के कर्मियों ने मिलकर पूरा पैसा चट कर गए। इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ, मनरेगा के एपीओ समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इतना ही नहीं डीएम ने एपीओ की सेवा समाप्त कर दी है। जबकि घोटाले में संलिप्त वन विभाग के कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए डीएफओ को निर्देशित भी किया है। पूरा मामला परतावल ब्लॉक के गांव बरियरवा का है और 2018-19 में ग्राम पंचायत की तरफ से तालाब के सौंदर्यीकरण का काम कराया जाना था।