औरंगाबाद में सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल की योजना में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है…बारूण प्रखंड के घोरहा गाँव में पानी भरते ही नल जल की टंकी फट कर गिर गया…ग्रामीणों का कहना है कि घटिया क्वालिटी के सामान के इस्तेमाल और मानक के अनुरूप काम नहीं कराये जाने की वजह से ऐसा हुआ है..कहना तो ये भी है कि बीडीओ से शिकायत के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी
- Location Aurangabad
- Tags bihar, Aurangabad, Nal jal Yojna, Barun block