शुक्रवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया - The Media Houze

पुलवामा में शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में 5 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया. हालांकि इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गये . पुलवामा के राजपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार रात से मुठभेड़ चल रही थी । मारे गए आतंकियों में लश्कर का जिला कमांडर निशाज लोन और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था ।

पुलिस के मुताबिक पुलवामा के राजपोरा इलाके के हाजिन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और देखते ही देखते सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए.
मारे गए आतंकवादी श्रीनगर और पुलवामा के बीच नेशनल हाइवे पर बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे । सुरक्षाबलों ने आमिर नाम के आतंकवादी को सरेंडर कराने की कोशिश भी की । आतंकवादी के माता-पिता ने अपने बेटे से आत्मसमपर्ण के लिए कहा था । पिछले 72 घंटों के दौरान अलग- अलग एनकाउंटर में अब तक 10 आतंकवादी मारे जा चुके हैं ।