श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर अलर्ट सायरन बजते ही एन एस जी , एटीएस और पीएसी के कमांडो हरकत में आ गए. श्री कृष्ण जन्मस्थान में नौ आतंकियों के घुसने की खबर के साथ ही सुरक्षाबलों ने जरा भी देर नहीं की और कुछ ही देर बाद एक आतंकी को पकड़ लिया।
आठ आतंकियों ने लीला मंच, भागवत भवन और ईदगाह पर पोजिशन लेकर जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी और हैंड ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिया। जिस एक्शन के साथ पूरी कार्रवाई दिखी, उसमें जरा भी अहसास नहीं हुआ कि ये एक मॉकड्रिल है. शुक्रवार को शाम सात बजे से शुरू हुई मॉकड्रिल करीब 4 घंटे तक चलती रही. हालांकि इस मॉकड्रिल में एक पुलिस अधिकारी घायल भी हो गए. लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों के बाद से उत्तर प्रदेश में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है… मथुरा में हुई मॉकड्रिल भी उसी सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर की गई..