लखनऊ के KGMU में भर्ती कोविड के साथ ITP रोग से पीड़ित गर्भवती महिला की सफल सर्जरी - The Media Houze

लखनऊ के KGMU में भर्ती कोविड के साथ ITP रोग से पीड़ित गर्भवती महिला को सफल सर्जरी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. महिला पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुई थी. इस महिला को कोविड के साथ दुर्लभ रोग ITP यानि इडियोपैथिक थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा था और महिला गर्भवती भी थी. इस रोग में मरीज की प्लेटलेट्स कम हो जाती है. महिला की 16 मई को रेड जोन में सर्जरी की गई. और अब डिस्चार्ज कर दिया गया है. KGMU के कुलपति ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को इसके लिए बधाई दी है