एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क़रीब एक घंटे तक मीटिंग की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर जब दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक सियासी अटकलें लगने लगीं तो शरद पवार ने ट्वीट करके मीटिंग का मकसद बताया। मैंने एक पत्र के माध्यम से सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में विकास के मद्देनजर मुद्दों और चुनौतियों की ओर हमारे माननीय प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है।
शरद पवार और पीएम की मुलाक़ात के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने दिल्ली में शरद पवार के घर जाकर मुलाक़ात की। बयान दिया कि शरद पवार और प्रधानमंत्री की मुलाकात में आश्चर्य करने जैसी बात नहीं । उन्होंने कहा कि पवार साहब मोदी जी के रिश्ते हैं, पवार साहब ने फाईल भी साथ रखी है तो पवार साहब मिले हैं, पवार जी से जब मैं मिलूगां तो हम बात कर लेंगे .
इसके पहले शुक्रवार को शरद पवार से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुलाकात की थी।