सीवान में परिवारिक विवाद को लेकर भाभी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपने ही देवर की हत्या कर डाली,चापाकल के हैंडल से सर पर वार कर युवक की हत्या की गई हैं।घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव की हैं।बताया जाता हैं कि घर में हुए आपसी विवाद में अवध नाथ राम को परिवार के ही लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी।परिवारिक विवाद में वजह इतना बढ़ गया कि परिवार के लोग ही अपने ही परिवार के सदस्य अवध नाथ राम को पीट-पीटकर हत्या कर दी।वही हत्या मामले में अवध नाथ राम के पिता जनार्धन राम को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
- Post author By The Media Houze
- Location Siwan
- No Comments on सीवान में भाभी ने की देवर की हत्या, हत्या में परिवार के कई लोग शामिल