जोधपुर के शेरगढ़ में एक युवक और युवती ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या कर ली. मृतक रिश्ते में देवर -भाभी बताए जा रहे हैं. शेरगढ़ उपखंड के साईं गांव का ये मामला है. गोमाराम भील का अपनी भाभी सायर देवी के साथ में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने ओरण में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची देर रात दोनों के शवों को शेरगढ़ सीएससी लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा. पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
- Post author By The Media Houze
- Location Jodhpur
- No Comments on जोधपुर में देवर भाभी ने लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग का मामला