कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घटने के बाद अब महाराष्ट्र को अनलॉक करने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र को 5 चरणों में अनलॉक किया जाएगा. पहले चरण में पांच प्रतिशत से कम संक्रमण दर वाले 18 जिलों में आज से सभी पाबंदियां हटाई जा रही हैं. इन ज़िलों में सैलून से लेकर सभी दुकानें, थिएटर, माल पूरी तरह से खोल दिए जाएंगे. दूसरे चरण में मुंबई अनलॉक की जाएगी. हांलाकि लोकल ट्रेन में आम लोगों को सफर की इजाज़त नहीं होगी.
पश्चिम बंगाल में अनलॉक की शुरुआत हो गई है. फिलहाल शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक रेस्टोरेंट खोले जाएंगे लेकिन इसके लिए सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होना जरूरी होगा. खुदरा सामानों की दुकानें अब 12 से 4 बजे तक खुलेंगी. पहले ये सिर्फ 3 घंटों के लिए खुल रही थीं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मुताबिक किसी भी कर्मचारी और सदस्यों के वैक्सीनेशन में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.