बक्सर में सामुदायिक रसोई शुरु, गरीबों को मिलेगा खाना - The Media Houze

बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा ना सोए इसके लिए सामुदायिक रसोई चलाने का निर्देश दिया है. सीएम के निर्देश के बाद बक्सर जिले में भी सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है. जहां गरीबों को समय से दो टाइम का भोजन उपलब्ध मिल रहा है. छपरा के जिला स्कूल में आपदा प्रबंधन के तरफ से सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है. सामुदायिक रसोई में आने वालों को आधार कार्ड से उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सदर सीओ खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.