कोरोना गांवों में पांव पसार चुका है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाएं कहीं नहीं हैं, ऐसे में ग्रामीण ऊपरवाले के आसरे हैं। ऐसा ही एक गांव रोहतास जिले का दरिहट है। पिछले एक महीने के दौरान गांव के कई लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में ज्यादातर लोगों को कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण थे, जैसे सर्दी, खांसी, बुखार आदि। गांव की आबादी करीब 5 हजार है और हर घर में कोई ना कोई बीमार है। गांव की मुखिया सुष्मिता देवी की भी सर्दी, खांसी और बुखार के बाद मौत हो गई थी। हैरानी ये है कि इन मौतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम आजतक गांव नहीं गई। गांव के लोगों को अब ऊपरवाले का ही आसरा है। गांव के काली मंदिर में पूजा-पाठ पहले से जारी है, अब यज्ञ की तैयारी की जा रही है।
- Post author By The Media Houze
- Location Rohtas
- No Comments on रोहतास जिले का दरिहट गांव, जहां हर घर में कोई ना कोई बीमार है
- Location Rohtas