एटा में एक पिता ने पुलिस से अपने ही बेटे से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पिता ने थाना जैथरा में शिकायत दी है कि उसका पुत्र सुनील जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का है, आये दिन उसके साथ मारपीट करता रहा है। इतनी ही नहीं पत्नी के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम देता है। शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने घर में छापेमारी की तो मौके से दो तमंचे, कारतूस और धारदार हथियार मिले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।