कोरोना मरीज़ों का हौसला बढ़ाने और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए देश के अलग-अलग अस्पतालों से कहीं डांस तो कही गाना गाकर मनोबल बढ़ाने की तस्वीर सामने आ रही है. इदौर के विजय नगर स्थित सी-3 हॉस्पिटल से ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है. जहां कोविड मरीज़ को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए अच्छी पहल की गई. यहां डॉक्टर गाना गाते नजर आए और उनके साथ कई मरीज़ भी गुनगुना रहे थे. हॉस्पिटल के माहौल को खुशनुमा रखने के लिए ये अच्छी कोशिश है. इस दौरान गाना गाते समय एक मरीज़ भावुक भी हो गया और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ा ।
- Post author By The Task News
- Location Indore
- No Comments on इंदौर में गाने से मरीजों का इलाज, डॉक्टर ने अपना नया नुसखा

- Location Indore
- Tags corona, doctor, song therapy, vaccine