सोनीपत में पुलिस प्रशासन द्वारा अब सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी है और हर आने जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है अगर वह व्यक्ति बेवजह घर से बाहर मिलता है तो उसका चालान भी किया जा रहा है यहां पर फेस मास्क और अन्य कई तरह के चालान पुलिस करने में जुटी हुई है. डीएसपी रविंद्र ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हर जगह चौकसी बढ़ाई गई है और 35 से अधिक पुलिस नाके जिला सोनीपत में लगाए गए हैं पिछले 3 दिनों के दौरान 3 हज़ार से भी अधिक चालान पुलिस द्वारा किए गए हैं और जुर्माने के रूप में 15 से 20 लाख रुपए भी वसूल किया जा चुका है उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को बाहर निकलना है तो वह मूवमेंट पास लेकर ही बाहर आए वरना पुलिस सख्ती से पेश आएगी और चालान भी जरूर करेगी।
- Post author By The Media Houze
- Location Sonipat
- No Comments on सोनीपथ में प्रशासन सख्त, 20 लाख का वसूला जुर्माना
- Location Sonipat