सोनीपथ में प्रशासन सख्त, 20 लाख का वसूला जुर्माना - The Media Houze

सोनीपत में पुलिस प्रशासन द्वारा अब सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी है और हर आने जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है अगर वह व्यक्ति बेवजह घर से बाहर मिलता है तो उसका चालान भी किया जा रहा है यहां पर फेस मास्क और अन्य कई तरह के चालान पुलिस करने में जुटी हुई है. डीएसपी रविंद्र ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हर जगह चौकसी बढ़ाई गई है और 35 से अधिक पुलिस नाके जिला सोनीपत में लगाए गए हैं पिछले 3 दिनों के दौरान 3 हज़ार से भी अधिक चालान पुलिस द्वारा किए गए हैं और जुर्माने के रूप में 15 से 20 लाख रुपए भी वसूल किया जा चुका है उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को बाहर निकलना है तो वह मूवमेंट पास लेकर ही बाहर आए वरना पुलिस सख्ती से पेश आएगी और चालान भी जरूर करेगी।