कैमूर में लॉकडाउन के पालन के लेकर एसपी ने सड़क पर उतर कर की कार्रवाई - The Media Houze

कैमूर जिले के भभुआ शहर में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए कैमूर एसपी राकेश कुमार दल बल के साथ भभुआ शहर के सड़क पर उतरे रात तक जांच, पड़ताल पूछताछ ,एवम बेवजह निकलने वाले लोगों को दंडित करवाते हुए नजर आए। जहां उन्होंने देखा बाइक सवार बिना हेलमेट के बाइक चलाते दीखे। उनके ऊपर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया गया तो वही मेडिकल दुकान खुली मिली जिसमें दुकानदार बिना मास्क के बैठा था इसके बाद एसपी के निर्देश पर दुकानदार के खिलाफ भी चालान काटा गया ।
जानकारी देते हुए कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कोरोना संक्रमण की चीन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लाकडाउन लगा दिया गया है।इसमें सभी ग्रामीणों से मेरा अपेक्षा और अपील भी है कि लोग लाकडाउन के नियमों का पालन करें जिससे कि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। साथ ही कुछ लोगों को बिना ट्रैफिक रूल के ही वाहन चलाते देखा गया उन का जुर्माना काटा गया।