यूपी में 'आधी आबादी' के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर - The Media Houze

यूपी में ‘आधी आबादी’ यानी महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर को स्थापित करने की तैयारी है। सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में 2-2 स्पेशल सेंटर बनाए जाएंगे। जिसपर केवल महिलाओं का टीकाकरण होगा। दरसल, टीकाकरण में पिछड़ रही महिलाओं के आंकड़े को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। योगी सरकार का मकसद है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो और तीसरी लहर से पहले छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावक जरूर वैक्सीनेशन करवाएं। जिसको लेकर सभी जिलों के लिए सीएम ने आदेश जारी किए हैं।