झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में मामूली विवाद के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक को चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बकानी अस्पताल के सामने कटले मोहल्ले में हरीश वैष्णव का मोहल्ले के ही कुछ युवकों के साथ मामूली विवाद हो गया था। उसी दौरान इरशाद, मुबारिक, अहसान व पप्पू ने आकर मारपीट शुरू कर दी और आरोपी इरशाद ने हरीश को चाकू मार दिया। जिसके बाद परिजन घायल हरीश को बकानी अस्पताल लेकर आये, जहाँ उसका इलाज जारी है। उधर बकानी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।
- Location Jhalawar
- Tags Rajasthan, Jhalawar, Stabbing, Balaji kasba