झालावाड़ में मामूली विवाद में चाकूबाजी, एक युवक को बदमाशों ने किया जख्मी - The Media Houze

झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में मामूली विवाद के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक को चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बकानी अस्पताल के सामने कटले मोहल्ले में हरीश वैष्णव का मोहल्ले के ही कुछ युवकों के साथ मामूली विवाद हो गया था। उसी दौरान इरशाद, मुबारिक, अहसान व पप्पू ने आकर मारपीट शुरू कर दी और आरोपी इरशाद ने हरीश को चाकू मार दिया। जिसके बाद परिजन घायल हरीश को बकानी अस्पताल लेकर आये, जहाँ उसका इलाज जारी है। उधर बकानी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।