बेगूसराय के मंदिर में करोड़ों की मूर्ति चोरी - The Media Houze

बेगूसराय में चोरों ने रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां ठाकुरबारी का ताला तोड़कर भगवान राम लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली है। बताया जाता है कि तीनों मूर्ति 25 -25 किलो की थी. जिनकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। घटना छौराही थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के वार्ड संख्या 4 की है. बताया जा रहा है कि विकलांग पुजारी सोए हुए थे इसी बीच चोरों ने ठाकुरबारी के मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में स्थापित भगवान राम लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना का पता सुबह के वक्त लगा. जिसके बाद मौके पर पहुंची छौराही थाना पुलिस मामले की जांच में लग गई है, फिलहाल पुलिस पुजारी और ग्रामीणों से पूछताछ में लगी है