लातेहार में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सख्ती बरती जा रही है. पाबंदियों का कितना पालन हो रहा है, इसकी जांच करने लिए खुद पलामू के पुलिस कमिश्नर जटा शंकर चौधरी के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने पलामू के डीआईजी राजकुमार लकड़ा के साथ झारखंड और छत्तीसगढ़ बॉर्डर का जायजा लिया, साथ ही बॉर्डर के आर-पार आने जाने वाले वाहनों के ई-पास की सख्ती से चेकिंग करने का भी आदेश दिया. पुलिस कमिश्नर ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की लोगों से अपील की.
- Post author By The Media Houze
- Location Latehar
- No Comments on लातेहार में सख्ती से लॉकडाउन का पालन
- Location Latehar
- Tags Jharkhand, Latehar, Palamu, DIG Rajkumar lakda