लातेहार में सख्ती से लॉकडाउन का पालन - The Media Houze

लातेहार में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सख्ती बरती जा रही है. पाबंदियों का कितना पालन हो रहा है, इसकी जांच करने लिए खुद पलामू के पुलिस कमिश्नर जटा शंकर चौधरी के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने पलामू के डीआईजी राजकुमार लकड़ा के साथ झारखंड और छत्तीसगढ़ बॉर्डर का जायजा लिया, साथ ही बॉर्डर के आर-पार आने जाने वाले वाहनों के ई-पास की सख्ती से चेकिंग करने का भी आदेश दिया. पुलिस कमिश्नर ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की लोगों से अपील की.