NGT ने नरसिंहपुर जिले की शुगर फैक्ट्रियों की ओर से किए जा रहे प्रदूषण के मामले में जांच करने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिया है. कोर्ट ने 6 हफ्ते में कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा कोर्ट ने एमपी शासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी नोटिस दिया है. दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी NGT ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई की. जिसमें जिले की चीनी मिलों की ओर से किए जा रहे प्रदूषण की शिकायत की गयी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कलेक्टर से 6 हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी है. साथ ही एमपी सरकार और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भी नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि फैक्ट्रियों पर नियमों की अनदेखी करते हुए उत्पादन करने और प्रदूषित पानी को सीधे नदियों में छोड़ने का आरोप है.
- Post author By The Task News
- Location Narsinghpur
- No Comments on नरसिंहपुर की शुगर फैक्ट्रियों से उठ रहा है प्रदूषण
- Location Narsinghpur
- Tags M.P, Narsinghpur, Sugar mill, NGT, Pollution control board