भारत में कोरोना का 'सुपर इन्फेक्शियस' डेल्टा वेरिएंट पाया गया है, जिसकी संक्रमण दर 50 प्रतिशत ज़्यादा है - The Media Houze

भारत में कोरोना के एक डेल्टा वेरिएंट का पता चला है जो कि सूपर इंफेक्शियस माना जाता है क्योंकि इस वेरिएंट की संक्रमण दर 50 प्रतिशत ज़्यादा है । इस बीच देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या डेढ़ लाख के नीचे रही ।

पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 32 हज़ार 364 नए मामले सामने आए

जबकी इस दौरान 2 हज़ार 713 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई

वहीं पिछले 24 घंटे में 2 लाख 7 हजार 71 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए

भारत में कोरोना के कुल 2 करोड़ 85 लाख 74 हज़ार 350 मामले आ चुके हैं

इनमें से कुल 2 करोड़ 65 लाख 97 हज़ार 655 लोग ठीक हो चुके हैं

देश में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख 35 हजार 993 हो गई है

जबकी अब तक भारत में कोरोना से कुल 3 लाख 40 हज़ार 702 मौतें हो चुकी हैं

भारत में अब तक 22 करोड़ 41 लाख 9 हज़ार 448 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है ।