जमुई में तांत्रिक के चक्कर में अंधविश्वास की सारी हदे पार, दो छात्राओं के बाल काटे और बंधक बनाया - The Media Houze

जमुई में अंधविश्वास और तांत्रिक के चक्कर में लोगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. मामला सिमुलतला थानाक्षेत्र के गादी टेलवा गांव का है. जहां दो छात्राओं पर डायन का आरोप लगाकर लोगों ने मानवता को शर्मसार कर दिया. ग्रामीणों ने दोनों को छात्राओं की जमकर पिटाई की और फिर उनके बाल भी काट दिए. लोगों ने दोनों लड़कियों को घंटों बंधक बनाये रखा और पिटाई भी करते रहे. दरअसल 22 मई को राकेश साह के पांच माह के बच्चे सत्यम की मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजन बच्चे को झाड़-फूंक कराने पहुंचे और तांत्रित की बातों में आकर दोनों लड़कियों की पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।