जमुई में अंधविश्वास और तांत्रिक के चक्कर में लोगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. मामला सिमुलतला थानाक्षेत्र के गादी टेलवा गांव का है. जहां दो छात्राओं पर डायन का आरोप लगाकर लोगों ने मानवता को शर्मसार कर दिया. ग्रामीणों ने दोनों को छात्राओं की जमकर पिटाई की और फिर उनके बाल भी काट दिए. लोगों ने दोनों लड़कियों को घंटों बंधक बनाये रखा और पिटाई भी करते रहे. दरअसल 22 मई को राकेश साह के पांच माह के बच्चे सत्यम की मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजन बच्चे को झाड़-फूंक कराने पहुंचे और तांत्रित की बातों में आकर दोनों लड़कियों की पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
- Location Jamui
- Tags bihar, Jamui, Simultala police station, Superstition, Tantric baba