देशभर में कोरोना वायरस के प्रसार का सही आंकलन के लिए होगा सीरो सर्वे - The Media Houze

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार का आंकलन करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सीरो सर्वे कराया जाएगा। पूरे देश में ये सीरो सर्वे ICMR करेगा और ये सर्वे इसी महीने से शुरू होगा। वहीं दिल्ली में अब तक हुए वैक्सीनेशन को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई। दिल्ली में 18 प्लस की उम्र के सभी लोगों में से अबतक 30 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं दिल्ली में अबतक 59 लाख 11 हज़ार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जिनमें से 13 लाख 94 हज़ार लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है