शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश की जेल में टीकाकरण का टारगेट फिक्स कर दिया है. इस टारगेट के तहत अब जेल में बंद कैदियों का वैक्सीनेशन 15 जुलाई तक शत-प्रतिशत करना होगा. यानि अब एक भी कैदी टीकाकरण से अछूता नहीं रहेगा. इसके कैदियों को दूसरा टीका भी समय पर लगवाने के आदेश जारी किए गए हैं. जेल विभाग ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश की जेलों में टीकाकरण की रफ्तार बहुत धीमी है. प्रदेश की 131 जेलों में 49 हजार सजा काट रहे और विचाराधीन क़ैदी हैं. अभी तक इनमें से 7100 कैदियों को ही कोविड टीकाकरण हुआ है.
- Location Madhya Pradesh
- Tags vaccination, M.P, Jail, target fix, prijoners, Shivraj gov.