मध्यप्रदेश की जेल में टीकाकरण को लेकर टारगेट फिक्स, सभी का होगा टीकाकरण - The Media Houze

शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश की जेल में टीकाकरण का टारगेट फिक्स कर दिया है. इस टारगेट के तहत अब जेल में बंद कैदियों का वैक्सीनेशन 15 जुलाई तक शत-प्रतिशत करना होगा. यानि अब एक भी कैदी टीकाकरण से अछूता नहीं रहेगा. इसके कैदियों को दूसरा टीका भी समय पर लगवाने के आदेश जारी किए गए हैं. जेल विभाग ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश की जेलों में टीकाकरण की रफ्तार बहुत धीमी है. प्रदेश की 131 जेलों में 49 हजार सजा काट रहे और विचाराधीन क़ैदी हैं. अभी तक इनमें से 7100 कैदियों को ही कोविड टीकाकरण हुआ है.