अरवल में युवक की हत्या के बाद तनाव, ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया - The Media Houze

अरवल जिले के मेहन्दीया थाना क्षेत्र के उसरी खैरा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को बधार में फेंक दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया और मौके पर डीएम की बुलाने की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि एक दिन पूर्व गाड़ी स्टार्ट नहीं होने के बाद गांव के लोगों ने दूसरे वाहन चालक से गाड़ी स्टार्ट करने के लिए बैटरी मांगी थी, बैटरी नहीं देने पर विवाद उत्पन्न हुआ और इसी में युवक की मार पीट कर हत्या कर दी गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना से एक दिन पूर्व इस घटना को लेकर दो गुटों में बीती रात मारपीट हुई थी इसी में हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है पुलिस गांव में कैंप कर रही है