दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव में बदमाशों ने रंगदारी के लिए एक पिकअप वैन पर गोली चला दी. इसके बाद ड्राइवर और पिकअप वैन को अपने साथ ले गए. इसके बाद अपराधियों ने ड्राइवर को रस्सी से बाध दिया और रंगदारी की मांग की. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन ड्राइवर ने अपराधियों को पांच हजार रुपए देकर अपनी जान बचाई. लेकिन उसने वारदात की शिकायत थाने में कर दी. इसके बाद कई थाने की पुलिस ने ओझौल गांव में आरोपी के घर छापेमारी की, पुलिस ने आरोपी के भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तलाशी के दौरान घर से एक पिस्टल, एक कट्टा, दो मैगजीन और 25 कारतूस मिला है.आरोपी अनिल सिंह की पुलिस को कई मामलों में तलाश है. पकड़े गए लोगों से जब्त हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है.
- Post author By The Media Houze
- Location Darbhanga
- No Comments on दरभंगा में बदमाशों का आतंक, रंगदारी के लिए पिकअप वैन पर चलाई गोली