जयपुर में अपराधियों का आतंक, गोली मारकर युवक की हत्या - The Media Houze

जयपुर के विराटनगर में रात्री घर पर सो रहे युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया.  पुलिस इसे पुरानी रंजिश का मामला बता रही है. वारदात के पुलिस और SFL टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पिछले दिनों घटना देने वाले आरोपी की भाई की शाहपुरा से अपहरण कर हत्या कर दी थी और शव को नदी में डाला दिया था.बताया जाता हैं, कि बदमाशों ने आज उसी का बदला लिया है।