मुरादाबाद में दोस्त का जन्मदिन मनाकर आ रहे कुछ युवकों पर फायरिंग की गई है. मामला
थाना मझोला के लाइन पार ईलाके का है. जहां युवकों पर फायरिंग के साथ ही देसी बम से हमला भी किया गया. दबंग हमला करके आराम से पुलिस चौकी के सामने से निकल गए, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों ने अमन ठाकुर और उसके साथियों पर हमले का आरोप लगाया है. जिसकी तलाश की जा रही है.