विराटनगर इलाके की गोनेड़ी की ढाणी में बीती रात घर की छत पर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है तथा मामले की जांच कर रहे है। घटना के पीछे रंजिश की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मृतक तेजपाल गुर्जर बीती रात अपने मकान की छत पर सो रहा था। इसी दौरान बाइक और कार में सवार होकर आए बदमाशो ने सो रहे तेजपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तेजपाल की मौके पर मौत हो गईं। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो तेजपाल मृत पड़ा था तथा चारों ओर खून बिखरा हुआ था। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने भी एकत्रित किए है। फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर बदमाशो की तलाश कर रही है।
- Location Jaipur
- Tags crime, Rajasthan, gehlot governmenrt, murder