नालंदा में चोरों का आतंक, घर पर धाबा बोलकर लाखों की चोरी - The Media Houze

नालंदा के बिहार थाना इलाके के पंडित नगर में चोरों ने एफसीआई के रिटायर्ड कर्मी के घर में सेंधमारी की और चोरों लाखों के माल पर हाथ साफ किया. जानकारी के मुताबिक महावीर राम अपने भाई को देखने के लिए सरमेरा थाना इलाके के काशीचक गांव गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने महावीर राम और उनके किराएदार के घर पर धाबा बोल दिया. जब महावीर राम वापस अपने घर लौटे तो घर का सामान गायब था. इस दौरान चोरों के अंदर आने जाने की तस्वीर CCTV में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.