नालंदा के बिहार थाना इलाके के पंडित नगर में चोरों ने एफसीआई के रिटायर्ड कर्मी के घर में सेंधमारी की और चोरों लाखों के माल पर हाथ साफ किया. जानकारी के मुताबिक महावीर राम अपने भाई को देखने के लिए सरमेरा थाना इलाके के काशीचक गांव गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने महावीर राम और उनके किराएदार के घर पर धाबा बोल दिया. जब महावीर राम वापस अपने घर लौटे तो घर का सामान गायब था. इस दौरान चोरों के अंदर आने जाने की तस्वीर CCTV में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
- Post author By The Media Houze
- Location Nalanda
- No Comments on नालंदा में चोरों का आतंक, घर पर धाबा बोलकर लाखों की चोरी
- Location Nalanda
- Tags bihar, Nalanda, Pandit Nagar, FCI staff