जम्मू कश्मीर में आतंकियों की अब खैर नहीं, श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया - The Media Houze

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. बीती शाम श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.
जानकारी के मुताबिक आतंकी एक मकान में छिपे थे. सुरक्षाबलों ने उन्हें सरेंडर करने को कहा लेकिन आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. इसके बाद ही सुरक्षबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू हुई.

श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में बने जिस मकान में आतंकी छिपे थे. उसके मालिक की भी कार्रवाई में मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक ये व्यक्ति आतंकियों के मददगार के रूप में काम कर रहा था. पुलिस ने 3 शवों को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को कुछ अहम सबूत मिले हैं. श्रीनगर पुलिस ने कहा है कि पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले 11 नवंबर को दक्षिण कश्मीर में 3 आतंकी मारे गए थे. हिंदुस्तान आतंकियों के खिलाफ अंतिम प्रहार का फैसला कर चुका है. इस साल जनवरी से लेकर 30 सिप्तबर तक 117 आतंकी मारे जा चुके हैं. 254 आतंकियो को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों के पास से 105 AK-47, 126 पिस्टल और 276 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. जम्मू कश्मीर में आतंक के संपूर्ण सफाए के लिए सुरक्षा एजेंसियां कमर कस चुकी हैं. यहां की जमीन से आतंक के हर मददगार का हिसाब होगा और निर्दोष लोगों की हर हत्या की कीमत चुकानी होगी.