प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के कटका बली इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार में आग लग गई. आग लगने के बाद कार अपने आप अचानक ही चलने लगी. एक युवक इस दौरान कार को रोकने की कोशिश करता भी नजर आया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जलती हुई कार को रोका लेकिन पूरी कार आग लगने की वजह से जलकर खाक हो गई। कार में आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- Post author By The Media Houze
- Location Pratapgarh
- No Comments on प्रतापगढ़ में द बर्निंग कार
- Location Pratapgarh