दिल्ली में पराली के जलने से बढ़ रहे प्रदूषण पर सरकार सख्त, आसपास के राज्यों से बैठक करने को कहा है । - The Media Houze

दिल्ली में प्रदूषण लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है । AQI का स्तर भी लगातार बेहद गंभीर या फिर खतरनाक पर बना हुआ है । आज सुबह 8 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 432 दर्ज किया गया.वहीं गुरुग्राम का 478 एयर क्वालिटी एंडेक्स रिकॉर्ड किया गया. जबकि नोएडा का सबसे ज्यादा AQI 575 दर्ज किया गया । दिवाली के बाद बढ़ी ज़हरीली धुंध ने दिल्ली सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री दिल्ली NCR के पड़ोसी राज्यों के साथ आपात बैठक बुलाएं ।
दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ हवा में ही नहीं बल्कि यमुना के पानी को भी प्रभावित कर रहा है । रविवार को यमुना में फिर एक बार झाग की परत बन गई. जिसका कारण पानी में बढ़ते अमोनिया को बताया जा रहा है । जिसके कारण दिल्ली के 8 में से 5 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं, इसकी वजह से कई जगहों पर पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा है ।