फिर से लॉकडाउन का दौर हुआ शुरू, OMICRON के बढ़ते खतरे को देखते हुई देश के 10 राज्यों में पाबंदियां लागू - The Media Houze

देश में OMICRON के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. OMICRON के खतरे को देखते हुए 10 राज्यों ने क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले पाबंदिया लागू कर दी है.

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
राज्यों ने सख्ती बरतते हुए केवल नाइट कर्फ्यू ही लागू नहीं किया. जश्न के लिए भीड़ जमा करने पर भी रोक लगाई है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिशा और कर्नाटक में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है. तेलंगाना औऱ हरियाणा में भी पाबंदियां लागू की गई है.

तेलंगाना के एक गांव ने तो OMICRON के खतरे को देखते हुए खुद ही 10 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. वहीं हरियाणा में एक जनवरी से सार्वजनिक स्थलों औऱ कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने और रात 11 से सुबह 5 बजे तक लोगों के आने-जाने पर रोक लगाने का फैसला किया गया है.
कोरोना और OMICRON के खतरे के बीच दिल्ली सरकार ने आज से सरोजिनी नगर के साप्ताहिक बाजार को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने के आदेश दिए है. दिल्ली के महरौली में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लघंन करने पर एक क्लब को सील किया और क्लब पर पेंडेमिक एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

गोवा सरकार ने राज्य में कोई पाबंदी तो नहीं लगाई, लेकिन मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने और गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. OMICRON के खतरे को देखते हुए उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सुबह वाली विशेष भस्म आरती और रात में होने वाली शयन आरती में श्रद्धालुओं के आने पर फिर रोक लगा दी गई है. वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव टालना ही सही रहेगा. कोरोना और OMICRON के खतरे को देखते पाबंदियां लागू की गई है. लेकिन कई शहरों में लोग इन पाबंदियों को नजरंदाज कर संक्रमण को खुली दावत दे रहे हैं.