उज्जैन के महाकाल मंदिर में 5 करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं और इसी के लिए जब महाकाल मंदिर में 20 फीट तक गहरी खुदाई शुरू की गई है तो इस बीच 11वीं और 12वीं शताब्दी के मंदिर के कई अवशेष मिल रहे हैं । इतिहासकारों का मानना है कि यह मूर्तियां लगभग 1000 वर्ष पुरानी हैं जिनका जिक्र अलग-अलग ग्रंथों में भी किया गया है । फिलहाल मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग ने भी महाकाल मंदिर की इन अवशेषों का निरीक्षण किया है ।महाकाल मंदिर के सामने वाले हिस्से में 5 करोड रुपए की लागत से वेटिंग हॉल के निर्माण का कार्य चल रहा है और उसके लिए 20 फीट तक खुदाई की जा रही है इसी जगह पर दूसरी बार मूर्तियां और अवशेष मिले हैं ।
- Location Ujjain
- Tags M.P, Ujjain, Remains found, Mahakal temple, 11-12th centuary