कानपुर देहात में बेटे ने पिता को बम से उड़ाया - The Media Houze

कानपुर देहात में बीती रात एक बेटे ने मामूली विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी, आरोपी बेटे ने देसी बम से पिता पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटे का हाथ भी क्षतिग्रस्त हो गया, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही पुलिस ने पिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.